चौमासा में सावधान और सतर्क रहें सर्प आदि से ।

चौमासा है सर्पदंश पर कोई भी लापरवाही न करें

आपके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों और लगभग सभी अच्छे हॉस्पिटल में एंटी स्नेकवेनम इंजेक्शन उपलब्ध है जो पॉलीवैलेंट है बिना सर्प परीक्षण लगाया जा सकता है
 
सबसे विनती है सर्पदंश का उपचार केवल एंटीस्नेकवेनम इंजैक्शन है किसी भी झाड़े, जहरमोहरे,बूटी,मंदिर,डेरे,औझा, दादा गौरी आदि और सबसे अधिक NAJA200-30 आदि के चक्कर में किसी की जिंदगी खतरे में ना डालें
 
आपका अहंकार किसी की जान से बढ़कर नहीं
एक आदमी पर दस से लेकर अनेक बार गंभीरता अनुसार 30-40 वायल भी लग सकती हैं
 
Common karait:- Neurotoxins
Cobra :- Neurotoxins
Russell’s viper ;- Hemotoxins
Saw scaled:- Hemo+cytotoxins
King Cobra :- Neurotoxin+ a little bit of cyto
 
जब सब सांपों में जहर अलग-अलग प्रकार का है तो हर किस सांप के काटने पर एक ही दवा नहीं जी जा सकती
 
भारत में 95% सर्प जहरीले नहीं अतः 95% सर्पदंश के लोग बिना उपचार भी बच जाते हैं जिसके कारण इन झाड़े बूटी जहर मोहरे नाजा 200 वालों की दुकान चलती है और ये सैंकड़ों लोगों को बचाने के फर्जी दावे करते हैं
एक ही बूटी झाड़े या Naja200 इतने प्रकार के लिए कैसे असरदार होगा सब आडंबर है
 
Dr. Jaibir Singh (Herpetologist)
H.O.D , Wildlife Research and Conservation Center.
8059989150
7393050000

More To Explore

We provider natural and ancient way of treatment of all kinds of health problems.

drop us a line and keep in touch

Scroll to Top